Virat Kohli’s side is due to travel down under for a four-match Test series in the next Australian summer as part of a multi-format tour between October 2020 and January 2021. “We'd love to see a day-night Test in Adelaide," Roberts said. “It's arguably the best day-night cricket venue in the world, and many would say the best place in the world to watch cricket. The ground hosted the first ever day-night Test in 2015 – a three-wicket win over New Zealand – and has hosted three more since.
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज साल के आखिर में खेला जाएगा. चार मैचों की टेस्ट सीरीज में दोनों टीमें आमने-सामने होंगी. हालंकि, इस सीरीज को लेकर अभी तक तारीख का ऐलान नहीं किया गया है. लेकिन, डे नाईट टेस्ट मैच का आयोजन किस मैदान पर हो सकता है? इसका पता चल गया है. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया बोर्ड के सीईओ केविन रॉबर्ट्स के संकेत दे दिए हैं कि किस मैदान पर ऐतिहासिक मुकाबला खेला जाएगा. केविन रॉबर्ट्स ने कहा कि वह एडिलेड में दोनों टीमों के बीच डे नाइट टेस्ट मैच देखना पसंद करेंगे.
#INDvsAUS #TeamIndia #ViratKohli